मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक संपन्न
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान बाल सेवा योजना के साथ जनता को लाभान्वित की जानी वाली अन्य योजनायों व अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत सभी पात्रों को लाभन्वित किये जाने के उद्देश्य से सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूची तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रस्तुत किये गये प्रकरणों की समिति के द्वारा जांच के बाद अनुमोदन प्रदान करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने राजकीय बाल संरक्षण गृह तथा बाल संप्रेक्षण गृह के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने बाल विवाह रोकने के लिये की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा की।
जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं से प्राप्त शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुने जाने व उनकी समस्या का ससमय निस्तारण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप महिला उत्पीड़न सम्बन्धित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि नवाचारी पहल के रूप में मिशन शक्ति को मूर्तरूप देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की गयी जनसुनवाई में महिलाओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया गया। विगत लगभग तीन माह में 30 प्रकरणों में सुलह समझौता व 5 में प्राथमिकी तथा 01 प्रकरण न्यायलय (गुज़ारे हेतु) भेजा जा चुका है। जनसुनवाई में पेश हुयी पीड़िताओं की शिकायतों का निस्तारण सफलतापूर्वक किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। थाने व अन्य महिला हेल्प डेस्क की कार्यवाहियों से निराश हुयी पीड़िताओं की शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना जाता है तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश दे कर जिला प्रोबेशन कार्यालय पत्र अग्रसारित किया जाता है, जहाँ पत्र में पीड़िता की प्रार्थना के अनुसार उसे विधिक सलाह, चिकित्सीय परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जाना, दोनों पक्षों को बुला कर उचित परामर्श दे कर सुलह समझौता करवाना तथा कानूनी कार्यवाही हेतु संबधित थाने भेजना आदि कार्यवाही की जाती है। जिलाधिकारी के यहाँ पेश हुयी एक महिला जिसको एक नामी गुंडा परेशान कर रहा था जिसकी कहीं भी सुनवाई नही हो रही थी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्रेषित पत्र के आधार पत्र थाने रौजा में उसकी प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की गयी एक अन्य प्रकरण में पीडिता ने शिकायत की शादी में 6 वर्ष बाद भी उसके पति व उसके बीच किसी भी प्रकार के कोई सम्बन्ध में स्थापित नही हुए और उसका पति उसमें कमी निकाल रहा था, जिला प्रोबेशन कार्यालय से दोनों पति-पत्नी को परिक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर चिकित्सीय परिक्षण कराया गया जिससे दोनों पक्षों के मामले का निस्तारण हो सके तथा मनोविज्ञानिक परिक्षण को भी लिखा गया। इसी प्रकार वर्षाे से न्याय के लिए अदालतों के चक्कर लगा रही महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाए गये। घर से आश्रय विहीन व निराश हुयी महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर स्थित नवादा इन्देपुर, शाहजहाँपुर भेज कर आश्रय दिया जाता है तथा वहां कुशल मनोविज्ञानिक परामर्शदाता द्वारा उचित परामर्श दे कर उनको फिर से लिखित सुलह समझौते के आधार पर घर भेजे जाने का प्रयास किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा जिले की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति को पूर्ण रूप से मूर्तरूप प्रदान करने की नवाचारी पहल की गयी तथा मिशन शक्ति को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, जिल प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments