मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने हेतु उद्यमियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने हेतु उद्यमियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने हेतु उद्यमियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने हेतु उद्यमियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उद्यम स्थापित करने हेतु उद्यमियों को आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि हस्ताक्षरित किये गये एम0ओ0यू0 को धरातल पर लाना शासन की उच्च प्राथमिकता में है, जिसके लिए उच्च स्तर से समीक्षा भी प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होने कहा कि आगामी 06 माह में शासन द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाना है। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बति प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। साथ ही उन्होने उद्यमियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु भी उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव को निर्देशित किया, जिससे की उद्यमी अपनी समस्या को व्हाट्सएप ग्रुप में अवगत करा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 14.03.2023 तक 192 एमओ०यू० शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुये है, जिसमें रू0-66386/- करोड़ का निवेश समाहित है। उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, लखनऊ में दिनांक 10-12 फरवरी 2023 तथा जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ भी उक्त दिनांक में सम्पन्न हो चुका है। शासन द्वारा निवेशकों की सुविधा हेतु निवेश सारथी पोर्टल पर इच्छा पत्र आमंत्रित किये गये और एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किये गये। उन्होने बताया कि निवेशको द्वारा अलग-अलग विभागों के एम०ओ०यू० किये गये है जिसमे एम०एस०एम०ई० विभाग में धनराशि 1087.57 करोड़ के कुल 92 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० है। नेडा विभाग में धनराशि 3563 करोड़ के कुल 13 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 है । दुग्ध विकास विभाग मंे धनराशि 452 करोड के कुल 23 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 है। उद्यान विभाग में धनराशि 182.62 करोड़ के कुल 16 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० है। हाउसिंग विभाग ( डूडा)में धनराशि 479.75 करोड़ के कुल 11 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० है। वन विभाग में धनराशि 162 करोड़ कुल 11 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 है। हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग के कुल 05 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 42.75 करोड़ समाहित है। पर्यटन विभाग के कुल 04 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 20.07 करोड़ समाहित है। पशु पालन विभाग के कुल 04 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० जिसमें धनराशि 580 करोड़ समाहित है। कृषि विभाग के कुल 3 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 12.2 करोड़ समाहित है। 11-स्वास्थ्य विभाग के कुल 02 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 13.99 करोड़ समाहित है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (डिप्टी आर०एम०ओ०) के कुल 02 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 13 करोड़ समाहित है। बेसिक शिक्षा विभाग के कुल 02 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० जिसमें धनराशि 13 करोड़ समाहित है। तकनीकी शिक्षा विभाग (राजकीय पॉलिटेक्निक )के कुल 02 हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० जिसमें धनराशि 3.7 करोड़ समाहित है। उच्च शिक्षा विभाग के कुल 02 हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 जिसमें धनराशि 58200 करोड़ समाहित है।

मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने उद्यमियों को आश्वासन देते हुये कहा कि उद्यम स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या नही आयेगी। जिन उद्यमियों द्वारा जनपद में उद्यम स्थापित करने हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किये गये उन्हे जल्द धरातल पर लाकर इकाइयों को स्थापित किया जायेगा।

बैठक के दौरान एलडीएम दीपक चन्द्रा, आई0आई0ए0 के चेप्टर चेयरमैन अशोक अग्रवाल सहित उद्यमि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *