लखनऊ: 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

लखनऊ: 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

लखनऊ: 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी


इसलिए मैं आज आपकी आज आप सबसे जब यहां पर नियुक्ति पत्र वितरण का एक कार्यक्रम में यहां पर संपन्न हो रहा है- सीएम 


आप सबसे इस बारे में कहना चाहूंगा ऐसा नहीं कि हम लोगों ने पिछले सात 7वर्ष में कुछ किया ना हो यह नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हो या हमने 2 वर्ष पहले मैंने इसीलिए प्रारंभ किया हमने का भी नहीं होता क्या है चयन की प्रक्रिया हमारे आयोग और बोर्ड करते हैं नियुक्ति पत्र प्राप्त होता है सरकार का काम केवल एक वहां पर बैंक की तरह हो जाता है- सीएम 


सरकार केवल पैसा भेजते बाकी उसका किसी से कोई संवाद नहीं होता तो कम से कम एक बार तो संवाद हो जवान नियुक्ति पत्र प्राप्त करके शासन की व्यवस्था का हिस्सा बन रहा है- सीएम 


उसे समय हम बता सकेंगे कि हमारी लक्ष्मण रेखा है और हमें इससे आगे कितनी दूरी तक कैसे अच्छा कार्य करके दिखाना है इस विषय कार्यक्रम होने चाहिए और इसी उद्देश्य सरकार बनते ही 2017 में हम लोगों ने सभी आयोग और बोर्ड को बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं याद रखना नियुक्ति की प्रक्रिया में उसकी सुचिता उसकी पारदर्शिता में किसी प्रकार का कोई कोर्ट कहीं नजर नहीं आना चाहिए और जो भी जिस भी स्तर पर लापरवाही होगी वहां पर जवाब दे ही भी सुनिश्चित होगी- सीएम 


और उसका परिणाम है कि गलत 7वर्ष के अंदरहम 7 लाख से अधिक नौजवानों को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी देने में सफल हुई- सीएम 


 प्रधानमंत्री मोदी प्रक्रिया पूरी ईमानदारी के साथ पारदर्शी तरीके के साथ संपन्न होने चाहिए आज वह प्रक्रिया प्रदेश के अंदर पूरी मजबूती के साथ उतरी जा रही है आपने कल देखा होगा कल उत्तर प्रदेश में देश का दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भारती का परिणाम आया है- सीएम 


6244 पुलिस कार्मिक नियुक्त होंगे लगभग 50 लाख अनुमान करिए दुनिया के बहुत सारे देशों की आबादी नहीं है 50 लाख यहां पर 50 लाख लोग आवेदन कर रहे हैं- सीएम 


और नकल विहीन परीक्षा भी परीक्षा का परिणाम भी कर्मचारी हो गया अगले दो महीने के अंदर उनके वेरिफिकेशन के कार्रवाई मेडिकल और फिजिकल फिटनेस की सारी कार्रवाई को संपन्न करते हुए- सीएम 


उन्हें भी हम ट्रेनिंग सेंटर में आगे की प्रक्रिया के साथ जोड़कर के नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करते हुए ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे 244 नौजवान एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस बल का बाल में भर्ती होकर के इसके माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे और उसमें भी 20-20 बालिकाएं भर्ती हो रही हैं - सीएम 


याद रखना से भारती कभी नहीं हुई अब समय गया जब उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती निकलती थी और महाभारत के रिश्ते एक साथ टपक पढ़ते थे हम लोगों ने पूरी भारती की प्रक्रिया सेयह सारे नातेदारी रिश्तेदारी को एक तरफ किया- सीएम 


और बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता हमारे परिवार का हिस्सा है और कोई भी भेदभाव उनके साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव करने वाला होगा उसकी उसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी- सीएम 


यह वक्त तय कर ले और आपने देखा होगा इसीलिए सारी प्रक्रियाओं को इस पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जा रहा है- सीएम 


और सरकार इसीलिए आपसे अपेक्षा भी करती है की जो सरकार इतनी पारदर्शी तरीके के साथ इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए आयोग औरबोर्ड की मदद- सीएम 


समाधान का रास्ता के लिए ही सबसे अहम भूमिका का निर्माण कोई विभाग कर सकता है- सीएम 


तो वह पर्यावरण वन विभाग से जुड़े हुए आप सभी जितने भी उसके कार्मिक है वे सभी मिलकर के समस्या का समाधान का रास्ता निकाल सकते हैं- सीएम 


और उसमें दोनों रास्ते में अपनाने पड़ेंगे एक लोगों को हम किसी को निवेश करने से रोक नहीं सकते विज्ञान को आगे बढ़ने से हम रोक नहीं सकते हम बैरियर नहीं खड़ा कर सकते लेकिन अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है- सीएम 


ऐसे ही अधूरा विज्ञान भी खतरनाक होता है अधूरी टेक्नोलॉजी ने अगर किसी को उद्योग लगाना है वह इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे- सीएम 


कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली गैसें कम से कम उत्सर्जित उत्सर्जन कम से कम हो प्रयास से होना चाहिए- सीएम  


कि जीरो लिक्विड डिसचार्ज तक हम उसको पहुंचने के समय कार्य कर सके टेक्नोलॉजी को अपने एक और जहां इस पक्ष को लेकर के में कार्य करना होगा लेकिन साथ-साथ लगातार बना अच्छा धन कम होना भी हम सब के लिए चिंता का विषय होना चाहिए धरती माता के गर्भ में छुपा हुआ जल का जो भंडार है उसमें जो कमी आ रही है उसे कमी को फिर से वापस लाने के लिए जल संरक्षण के प्रति लोगों को आग्रह ही बनाना पड़ेगा- सीएम 


वनों में अपने निहित स्वार्थ के लिए लगाई जाने वाली आग को नियंत्रित करना पड़ेगा अनेक ऐसे कार्यक्रम अपने स्तर पर आप आगे बढ़ा सकते हैं जो लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण की मैं जागरूकता पैदा करने के लिए एक या दायित्व वन विभाग के वन दरोगा के रूप में आपके स्तर पर होता है- सीएम 


दूसरा जंतु उद्यान भी आपके पास है जितने भी प्राणी उद्यान है यह भी विभाग के अंदर ही आते हैं वन्य जीवों की रक्षा भी करना लेकिन साथ-साथ प्राणी उद्यान के माध्यम से या फिर जो प्रदेश सरकार ने अलग-अलग स्थलों पर अपने टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं उनको भी इको टूरिज्म की दृष्टि से पहले ही हम उन्हें वहां पर एक सीजन में टूरिस्ट के लिए ओपन करें खोलें- सीएम 


लेकिन हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि वन्य जीवन में आवश्यक छेड़छाड़ ना हो उनके जीवन के साथ कोई खिलवाड़ ना हो कैसे बेहतरीन संवेदना के माध्यम से हम एक संवाद की बेहतरीन माध्यम को आगे बढ़ा सकते हैं- सीएम 


जो वन्य जीवों की प्रति आम नागरिक को भी जागरूक कर सके इस दायित्व का निर्माण करने में भी आप बड़ी भूमिका का निर्माण कर सकते हैं- सीएम 


लेकिन लकीर का फकीर बनाकर के नहीं हो सकता अक्सर क्या होता है सरकारी नौकरी जब व्यक्ति पता है तो पाने के बाद वह अपने दायित्वों का निर्माण पूरा ईमानदारी के साथ करने में कहीं ना कहीं विफलसा दिखता जबकि होना यह चाहिए कि अब तो उसको एक निश्चित भाव के साथ कार्य करना चाहिए प्रभावी ढंग से आगे बढ़ना चाहिए-  सीएम 


और उसको बिना किसी संकोच के उसे विभाग को शासन के अच्छे विभागों में स्थापित करने की समय जो सबसे अच्छा हो सकता है उत्कृष्ट हो सकता है- सीएम

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *