पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार ने गन्ना किसानों को दिया “लॉलीपॉप” - लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह
PPN NEWS
लखनऊ
30 अक्तूबर 2025
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव नज़दीक आते ही प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को मात्र 30 पैसे प्रति किलो (₹30 प्रति क्विंटल) की “ऐतिहासिक बढ़ोतरी” का तोहफ़ा देकर एक बार फिर किसानों की मेहनत का मज़ाक उड़ाया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की शुरुआत से अब तक यह इतनी छोटी वृद्धि है कि इसे “उपहार” कहना किसानों का अपमान है। सरकार और बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा इस मामूली बढ़ोतरी को तीन हज़ार करोड़ रुपये के उपहार और “मास्टर स्ट्रोक” बताकर अख़बारों में विज्ञापन छपवाना पूरी तरह चुनावी नौटंकी है।
सुनील सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि किसानों के चेहरों पर खुशहाली की मिठास बताई जा रही है, जबकि असल में यह सिर्फ़ चुनावी मिठास है।
उन्होंने आगे कहा कि जब वर्ष 2014 में सोने का भाव ₹26,000 प्रति 10 ग्राम था और आज ₹1,25,000 पहुँच गया है, तब केवल 30 पैसे प्रति किलो बढ़ाकर इसे “मास्टर स्ट्रोक” कहना किसानों के साथ अन्याय और उपहास है।
लोकदल अध्यक्ष ने सरकार से पूछा कि क्या गन्ना किसान की लागत नहीं बढ़ी? क्या बिजली, डीज़ल, खाद, मजदूरी सब सस्ते हो गए हैं?
अंत में उन्होंने कहा कि लोकदल हमेशा किसानों की वास्तविक लागत के अनुरूप गन्ने का दाम और भुगतान की गारंटी की मांग करता रहेगा।

Comments