लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने की पत्रकार वार्ता

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने की पत्रकार वार्ता
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने आवास पर मीडिया से बातचीत की उन्होंने आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की जीत का ऐतिहासिक दावा किया। उन्होंने कहा जो सरकार में लोग हैं हम लोगों का एक ही कर्तव्य है। जनता के लिए योजनाएं और लाभ लेकर आए और उन्होंने कहा कि जहां तक शाहजहांपुर की बात है कि यहां की जनता ने सभी सीटें भाजपा की गोद में डाली थी उसी तरीके से शाहजहांपुर में विकास की बौछार जनता के लिए हो रही है और पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। तरक्की की तरफ बढ़ रहा यूपी यूपी को रफ्तार देने के लिए एक्सप्रेसवे व हाईवे तैयार किए जा रहे हैं जनता इतना सरकार से खुश है की लोग यूपी में निवेश करने को उत्सुक है उन्होंने कहा कि इस बार इतिहास रचा जाएगा मेयर की सीट पर रिकॉर्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग जो सवाल कर रहे हैं। उसका जवाब जनता देगी, इस मौके पर तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments