दबंगों के हौसले बुलंद जान से मारने की दे रहे है धमकी

दबंगों के हौसले बुलंद जान से मारने की दे रहे है धमकी

दबंगों के हौसले बुलंद जान से मारने की देर है धमकी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

प्रतापगढ़ ...ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्माा

हीरागंज/महेशगंज/प्रतापगढ़

महेशगंज थाने में आरोपी दिनदहाड़े प्रधानपुर पर हमला करने वाले लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है !  प्रधान पुत्र ने उच्चाधिकारियों से  सुरक्षा की गुहार लगाई है !जल्द से महेशगंज थाना क्षेत्र के भवानी का पुरवा मजरे डीह बलई गांव के रहने वाले पूर्व प्रधानपुत्र सुरेश यादव पर 29 सितम्बर को थाने के करीब जानलेवा हमला हुआ था । जान बचाने के लिए थाने में घुसे सुरेश को हमलवारों ने थाने में घुसकर था पीटा था । सुरेश की तहरीर पर आरोपी सौरभ यादव, दीपक यादव और विजय यादव पर हुआ है जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था । थाने से में घुसे महज एक हमलावर सौरभ यादव को पुलिस ने था पकड़कर जेल भेजा था जबकि अन्य आरोपियों को थाने आने के बाद भी पुलिस ने छोड़ दिया था पीड़ित का कहना है कि हमलावर खुलेआम गांव में टहल रहे हैं! और मुकदमा में सुलह करने की धमकी दे रहे हैं और पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *