दो पक्षों में मारपीट! उधारी के पैसों को लेकर

Prakash prabhaw news
Report -- अरविन्द मौर्या
उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों में मारपीट!
टड़ियावां / हरदोई
उधारी के पैसों के तगादे को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां बेटे की पिटाई कर नगदी व जेवर लेकर चम्पत हो गए।पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।
आपको बताते चलें कि गांव अहिरोरी निवासी इंद्रा देवी पत्नी स्व.लल्ला सिंह का आरोप है
कि उसने अपनी बीमारी के दौरान आपरेसन हेतु पड़ोसी अंकित सिंह से 15 हजार रुपए उधार लिए थे।जिसमें उसके बेटे गिरीश ने उन्हें 20 हजार रुपए दे दिया।आरोपी अंकित ब्याज लगाकर पीड़िता से सवा लाख रुपए की मांग करते रहे हैं।
बुधवार की शाम आरोपी अपने भाई अनुज व पिता लल्लन के साथ बांका व तमंचा लेकर पीड़िता के घर में घुसकर अलमारी में रखे 20 हजार रुपए नकद व सोने की चैन व झाले उठाकर चल दिए।
पीड़िता के बेटे गिरीश के विरोध करने पर दोनों को पीटा जिससे वह घायल हो गए।घटना की तहरीर पीड़िता द्वारा गुरुवार को पुलिस को दी गई।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद व मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।
पैसे व जेवरात उठाने का आरोप निराधार है।मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments