कोरिहर ग्राम सभा में विशाल कंम्बल वितरण समारोह किया आयोजित

कोरिहर ग्राम सभा में विशाल कंम्बल वितरण समारोह किया आयोजित
सताव ! रायबरेली कई वर्षों से समाजसेवी के रूप में कार्य करने वाले नव युवक तेज तरार्क युवा प्रधान प्रत्याशी ने वितरित किए कम्बल
सताँव ब्लाक क्षेत्र कि
कोरिहर ग्राम पंचायत में समाज सेवी विक्रम उर्फ रिन्कू सिंह के द्वारा क्षेत्र के. गरीब,असहाय,विधवा व विकलांगो को ठंड के मौसम को देखते हुए बांटे कंबल
श्रीसिंह ने.कम्बल वितरण समारोह में
सर्व प्रथम क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओ, बीडीसी,ग्राम पंचायत.सदस्य,व मंचासीन.पदाधिकारी को. पुष्ष माल्र्मालण एवं अंगवस्त भेट कर सम्मानित किया
इस के पश्चात ग्राम पंचायत के हजारो की संख्या में मौजूद रहे गरीव लोगों को वारी -बारी कंम्बल प्रदान किया
यह दृश्य लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया जिससे क्षेत्र की जनता ने समाजसेवी विक्रम सिंह की प्रशंसा की।
प्रधान पद के उम्मीदवार प्रत्याशी श्रीसिंह ने गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम के पश्चात कहा कि कोई मेरे क्षेत्र का गरीब ठंड से परेशान ना हो
इसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता के प्रति ये
सेवा कर रहा हूं तथा
इनके सुख दुख में हम कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने के लिए प्रयासरत रहूंगा क्षेत्र की जनता से उम्मीद भी जाहिर की कि क्षेत्र की जनता एक बार हमें ग्राम प्रधान बनाया तो कोरिहर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा और आने वाले समय में लोग
याद करेंगे और श्री सिंह ने कहा कि अभी तो सेवा की है आप लोग हमे
आगे जीता कर प्रधान
बनाया तो मै विकास की गंगा बहा देगे
इस मौके पर अभय प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य बाबू शंकर, ग्राम पंचायत सदस्य वंश बहादुर सिंह पूर्व बीडीसी प्रमोद पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी सीताराम लोध बाबू प्रजापति मोहम्मद जाकिर अयूब खा पूर्व बीडीसी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह पूर्व लेखपाल रामेश्वर सीताराम वर्मा लालू कुरैशी सहित भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं बुजुर्ग उपस्थित रहे
Comments