झील में फंसी लाश को पुलिस ने बांस से ढकेलवा कर किया अपने कर्तव्यों की इतिश्री --लाश नहीं किया बरामद ।

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़ ।
05.07.2020
झील में फंसी लाश को पुलिस ने बांस से ढकेलवा कर किया अपने कर्तव्यों की इतिश्री --लाश नहीं किया बरामद
रिपोर्ट, हसनैनी
जनपद के सग्रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत भटके पुरवा के पास शारदा सहायक नहर की झील में बहती हुई एक अज्ञात महिला की लाश झील के किनारे आकर रूक गयी थी जिसकी सूचना जब संग्राम गढ़ पुलिस को मिली तो पुलिस उक्त लाश को बांस के सहारे आगे धकेलवा दिया।
नहर के झील में लाश होने का वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था ।पुलिस ने उक्त लाश को अपने थानाक्षेत्र से आगे के लिए बांस से ढकेलवा कर अमानवीय कार्य किया है जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से हो रही है और लोग द्वारा पुलिस के ऐसे घिनौने कार्य की निंदा की जा रही है।
Comments