एक साथ अनेकों घरों मे दिखे राधा कृष्ण

Prakash Prabhaw
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
कहीं प्रसाद बंटा तो कहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण-राधा बनकर दिखाई श्रद्धा
धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण जन्माष्टमी, घर घर सजीं झांकियां
मोहनलालगंज, लखनऊ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत के विभिन्न मंदिरों व घरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा बनकर भागीदारी की गई। नन्हे मुन्ने बच्चों के बाल अभिनय और साक्षात भगवान कृष्ण राधा की लीलाओं ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्साह वैसे तो सोमवार सुबह से ही अनेक मंदिरों और घरों पर विशेष पूजा का आयोजन प्रारंभ हो गया। नगर पंचायत के कई मंदिरों राजकीय संस्थानो कोतवाली व घरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया।
एक साथ अनेकों घरों मे दिखे राधा कृष्ण
नगर पंचायत क्षेत्र के मऊ गांव के घरों में एक साथ कई बच्चों ने भगवान कृष्ण का रुप रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।
नन्हे मुन्ने बच्चे न केवल कृष्ण भजनों पर झूमें वरन नाच गाकर भगवान श्री कृष्ण की कई लीलाएं दिखाई। देर रात्रि तक भजन संध्या के साथ भगवान जन्मोत्सव आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व स्वागत की तैयारियों को लेकर मावा-मिश्री का प्रसाद जन-जन को वितरित किया गया।
भगवान श्रीकृष्ण को पालने में रखकर उन्हें झुलाया गया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। बच्चों की अच्छी प्रस्तुतियों पर मंत्रमुग्ध होकर संभ्रांत नागरिकों ने सभी बच्चों को शाबाशी देकर उन्हें सम्मानित किया।
Comments