जन औषधि दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जन औषधि दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जन औषधि दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित


- सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ, खुद का कराया स्वास्थ्य परीक्षण


-जन औषधि सस्ती भी और अच्छी भी है- अरूण सागर


प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 5वें जन औषधि दिवस पर किशोर फार्मा एंड सर्जिकल ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गोपाल गौशाला मिश्रीपुर में किया। मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर ने शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया और खुद का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

इस दौरान सांसद अरूण कुमार सागर ने बताया कि जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष जन औषधि दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरूआत आम आदमी विशेषकर गरीबों को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अब देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। पूरी दुनिया का विश्वास अब भारतीय जनऔषधि में पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। जेनेरिक दवाएं गुणवत्ता के लिहाज से बेहतरीन और असरदार होती हैं। साथ ही सस्ती और अच्छी भी है। कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जो जेनरिक दवाएं मिलती हैं, वो मार्केट में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों से काफी सस्ती होती हैं। पीएम मोदी की इस योजना से अब लोग दवाओं में होने वाले खर्चों से बचत करके अपनी दूसरी जरूरतों को भी पूरा कर पा रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार लोगों की जेब का धन बचाकर उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। औषधि केन्द्र संचालक आकांक्षा सक्सेना, अवनीश किशोर, डा. विकास टण्डन, डा. राजीव शर्मा, डा. सुमन रस्तोगी, रामचंद्र सिंघल आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *