जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अन्टा का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अन्टा का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अन्टा का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए


शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दिये निर्देश


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय अन्टा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि सभी छात्र निर्धारित ड्रेस में विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जिन छात्रों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस बनवाने हेतु राशि अन्तरित की जा चुकी है, परन्तु अभी तक उन्होने ड्रेस नही बनवाई है, उनकी जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने मिड डे मील में मेन्यु के अनुसार ही भोजन बनाए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही रसोई घर में सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये तथा गैस का पाईप एवं रेग्यूलेटर को समय समय पर बदलते रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से पहाड़े भी सुने तथा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करने हेतु निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को बेहतर शिक्षा दिया जाना शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *