जिलाधिकारी ने आगामी नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुनिश्चत करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने आगामी नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुनिश्चत करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने आगामी नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुनिश्चत करने के दिये निर्देश


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाये। सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गत निर्वाचनों में हुये गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने पूर्णतया निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर संज्ञान लें। उन्होने की जा रही कार्यवाहियों की नियमित समीक्षा हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन ने बताया कि जनपद में द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्वारा 16 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। दिनांक 17.04.2023 को निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ दिनांक 17.04.2023 से 24.04़.2023 तक पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा कराया जा सकेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 25.04.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। अभ्यर्थन की वापसी दिनांक 27.04.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक की जायेगी तथा प्रतीकों का आवंटन पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा मतदान दिनांक 11.05.2023 को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक कराया जायेगा। मतगणना दिनांक 13.05.2023 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्रा सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *