जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागीय योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाये तथा उनका प्रचार-प्रसार भी किया जाये। जनपद में किये जा रहे सीवर लाइन कार्यो के उपरान्त सड़कों के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सड़कों के रिस्टोरेशन कार्यो को गुणवत्तापरक रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई शारदा सहायक नहर, एस के भास्कर के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गयी स्मार्ट सड़क के कार्यो में विलम्ब एवं खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अमृत योजनान्तर्गत जलापूर्ति एवं सीवर के कार्यों की जांच कराये जाने हेतु निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों एवं गो संरक्षण केन्द्रो का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित किया जाये। उन्होने आगामी ग्रीष्म ऋतु के अन्तर्गत हैण्ड पम्पों को सही कराये जाने हेतु भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में भी चारे एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्लेसमेन्ट कराये गये अभ्यर्थियों से नियमित रूप से फीडबैक भी प्राप्त किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी गड़बड़ी के पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करते हुये निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निरीक्षण आख्या में उल्लिखित कमियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्याें में सुधार हेतु निर्देशित किया। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से पात्र बालिकाओं की सूची प्राप्त कर लाभान्वित किया जाये। आपरेशन कायाकल्प के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *