जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यो को मानको के अनुसार ससमय पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कवर एग्रीमेंट की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था मै0 एनसीसी लि0 को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को समय से पूर्ण करें। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि रिस्टोरेशन का कार्य मानको के अनुरूप कराया जाये तथा मानक के अनुसार ही नल लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने आई0एस0ए0 का कार्य कर रही संस्था भावना एवं भूषण सेवा संस्थान के कार्यो की धीमी प्रगति पर चेतावनी देते हुये कहा कि एक सप्ताह में सुधार न किये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। सहमति पत्र प्राप्त करने की धीमी प्रगति पर आईएसए संस्था राजस्थान सेवा संस्थान को भी नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। उन्होने किये जा रहे कार्यो की आनलाइन फीडिंग समय से कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *