जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से टीम का गठन करते हुए करवायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सेतुओं एवं विद्यालयों के निर्माण में विशेष संवेदनशीलता बरती जाये तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि जिन निर्माण कार्यो में शेष धनराशि अभी तक प्राप्त नही हुयी है उनमे सम्बन्धित विभाग तत्काल पत्र प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नेशनल प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित होने पर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 लखनऊ यूनिट द्वारा रोजा आईटीआई के जीर्णोद्धार में सरकारी धन का दुरूपयोग पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। मल्टीलेवल कार पार्किंग के कार्यो की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। गो आश्रय स्थल, सिमरा वीरान के कार्यो को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि जांच के दौरान गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों द्वारा बैठक के एजेण्डा हेतु पुराना फोटो प्रस्तुत करने पर जवाब तलब करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments