जल्द ही सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है

जल्द ही सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। खेल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद की प्रत्येक तहसील स्तर पर किया जाएगा। इस आयोजन के अंतर्गत एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता शामिल है। खेल प्रतियोगिता में ओपन वर्ग पुरुष एवम् महिला शामिल हो सकते हैं। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसंबर दिन रविवार को पुवायां तहसील से होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन पुवायां के खुटार रोड स्थित मारवाह मॉडर्न स्कूल में प्रातः 09 बजे होगा। सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। इसमें पुवायां तहसील के सभी ब्लाकों से खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता का आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा द्वारा युवाओं को खेलो में अधिक से अधिक सहभागिता कराने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के सौजन्य से खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
Comments