जलनिगम की लापरवाही से वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणो को टंकी का पानी

जलनिगम की लापरवाही से वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणो को टंकी का पानी

प्रकाश प्रभाव 

लखनऊ 

रिपोर्ट , चाँद 

जलनिगम की लापरवाही से वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणो को टंकी का पानी 

मोहनलालगंज के विकास खंड क्षेत्र के निगोहा मे जलनिगम सरकार द्वारा बनी पानी की टंकी सफेद हाथी सावित हो रही है! सात करोड की लागत से बनी पानी की टंकी जिम्मेदारो की लापरवाही से निगोहां के ग्रामीणो को पानी नही मिल पा रहा है! निगोहां गांव मे लगी पानी की टोटिया भी थक गइ पानी का इंजार करते करते क्युकी टंकी का पानी नही मिला देखने को। 

सूत्रो ने बताया की सात साल बीत  गये पानी की टंकी बने लेकिन निगोहां के ग्रामीणो को टंकी का पानी नही मिल पा रहा है।आखिर क्या वजह है ? जलनिगम के जेई व एई से जब बात की गई तो बताया की पन्द्रह दिन मे पानी चालू हो जायेगा उसके पश्चात्प महीनो बीत गये फिर भी पानी नही मिला। 

वही जब महीनो बीतने के बाद जलनिगम के जेई विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होने जलनिगम अधिकारी ऐक्सियन अब्दुल रहमान का फोन नम्बर दिया कहा आप बात कर ले। जब जलनिगम अधिकरी अब्दुल रहमान से बात की गई तो उन्होने बताया की हम आप को ठेकेदार शब्बीर का नम्बर दे रहा हू आप बात करके हमे बताये कि कितना समया मांग रहे है।

वही जब ठेकेदार शब्बीर से बात हुई तो बताया क़ि चौबीस  घंटे का हमे समय दे हम पानी पहुँचा देंगे। कई दिन बीत जाने के बाद भी निगोहां के ग्रामीणो को टंकी का पानी नहीं मिल पा रहा रहा है। जिम्मेदार  अधिकारी एक दूसरे पर काम को मढ़ कर अपना पिंड छुड़ाना चाहते है। 

वही मोदी सरकार जल निगम की टंकी का पानी घर घर में पहुंचाने के लिए प्रयासरथ है।  निगोहा गांव मे बनी पानी के टंकी  के बने हुए सालो बीत गये है फिर ग्रमीण प्यासे है।  

इतना ही नहीं पानी की टंकी के पाए में दरार भी आ रही है।  डर है कि अगर पानी की टंकी में पानी आ भी गया तो कही पानी के वजन की वजह से पाए टंकी की पानी का वजन नहीं संभाल पाए तो कोई बड़ा हादसा ना हो जाये।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *