1 दर्जन से अधिक आई पी एस अधिकारियों का हुआ स्थानांतण

ppn news
लखनऊ
प्रदेश के गृह विभाग ने 1 दर्जन से अधिक आई पी एस अधिकारियों स्थानांतरित कर तैनाती दी । इसमें प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे 2006 बैच के आई पी एस अधिकारी अब्दुल हमीद शामिल है । 2009 बैच के आई पी एस अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया सेनानायक 11 वीं वाहिनी पी ए सी सीतापुर से पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ ।2006 बैच के आई पी एस अधिकारी अब्दुल हमीद पुलिस उपमहानिरीक्षक ,,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रतिनियुक्ति,,, से वापस पुलिस उप महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ,,ए एन डी एफ,, लखनऊ । 2016 बैच के आई पी एस अधिकारी रविंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ,नगर, बरेली से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर ।इसके अतिरिक्त एक दर्जन आई पी एस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है ।
Comments