प्रधानमंत्री मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ

PPN NEWS

लखनऊ। 

रिपोर्ट- नवीन वर्मा।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से शुरू हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।  इस अवसर पर लखनऊ के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया।


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। आज समिट का पहला दिन है। 10 से 12 फरवरी तक चलने वाली इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 16 देशों की 304 कंपनियां इन्वेस्टमेंट कर रही हैं। जिसमें पहले दिन निवेशकों द्वारा करीब 27 लाख करोड़ रुपए के 17 हजार निवेश प्रस्ताव पर मोहर लगेगी। समिट में देश विदेश के दिग्गज निवेशक उद्योगपति बैंकर सुबह राजनयिक व नीति निर्माताओं का महाकुंभ लगा हुआ है।


इस खास मौके पर जहां देश विदेश के दिग्गज इस समिति में जुड़ेंगे वहीं यूपी में निवेश पर चर्चा की जाएगी इसके साथ ही समिट को भव्य बनाने के लिए लखनऊ शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है चारों ओर रंग और रोशनी बिखरी हुई है इमारतों से लेकर चौराहों तक खास सजावट की गई है। 3 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में अलग-अलग सत्रों में आयोजित होने वाली समिट में गृह मंत्री अमित शाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्वनी वैभव सहित मोदी सरकार के 2 दर्जन से अधिक मंत्री शामिल होंगे। 3 दिनों तक चलने वाली इस समिति का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा रविवार को समापन किया जाएगा।


इसके अलावा भारत और दुनिया भर के तमाम दिग्गज उद्योगपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में शामिल होकर निवेश का ऐलान करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *