ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक से पहली मालगाड़ी गुजरने पर रेल मंत्री ने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना

PPN NEWS
ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना प्रभावित खंड से भीषण हादसे के 51 घंटे बाद रविवार (4 जून) रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई मीडियाकर्मी और रेलवे अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.
मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र जा रही है और उसी पटरी पर चल रही है जहां शुक्रवार (2 जून) को हादसा हुआ था.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है. खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई.” इसके कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट करके बताया कि अप-लाइन पर भी ट्रेन आवाजाही शुरू हो गई है.
घंटों बाद रवाना हुई पहली ट्रेन का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी खड़े नजर आ रहे हैं. बाहानगा रेलवे स्टेशन से होते हुए जैसे ही ट्रेन गुजरती है, रेल मंत्री हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं. इसके बाद वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं.
Comments