लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब को हटाया गया , UP में 16 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

UP के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार की शाम को 16 IAS अधिकारयों का तबादला कर दिया गया है। उनमें से लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब का भी नाम है जिनको हटा दिया गया है। अब उनकी जगह विजय विश्वास पंत को नया कमिश्नर बनाया गया है। विजय विश्वास पंत अभी तक प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे।
आईएएस रोशन जैकब को अब सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है। वहीं लखनऊ मंडल के नए कमिश्नर बनाए गए आईएएस विजय विश्वास पंत अभी तक प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे । IAS अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, जबकि सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।इसके साथ ही IAS अधिकारी किंजल सिंह, जो अभी तक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद पर थीं, उनको परिवहन आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
वरिष्ठ IAS अधिकारी बी. चंद्रकला सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को अब सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है।चर्चित IAS सुहास एल.वाई सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान पद के साथ-साथ महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।
राजेश कुमार-2 को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पद से हटाकर महानिदेशक, पर्यटन बनाया गया है। IAS किंजल सिंह को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर परिवहन आयुक्त बनाया गया है। परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है।
मनीषा त्रिघाटिया को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद के पद से हटाकर सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बनाया गया है। वहीं IAS अपर्णा यू.को सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Comments