मा0संसद-सदस्यों/राज्य विधान मण्डल के मा0 सदस्यों के प्रति त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे अधिकारी : डीएम
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 April, 2020 19:16
- 2611

PRAKASH PRABHAW NEWS
मा0संसद-सदस्यों/राज्य विधान मण्डल के मा0 सदस्यों के प्रति त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे अधिकारी : डीएम
रायबरेली। मा0 संसद-सदस्यो/राज्य विधान मण्डल के मा0 सदस्यों के प्रति शिष्टाचार/अनुमन्य प्रोटोकाल एवं सौजन्य प्रदर्शन के साथ ही उनके द्वारा प्रेषित विकास सम्बन्धी पत्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइड लाइन्स के आलोक में समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समस्त एसडीएम व सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासनादेंश में उल्लिखित मा0 संसद सदस्यो/राज्य के विधान मण्डल के मा0 सदस्यगण के प्रति शिष्टाचार/अनुमन्य प्रोटोकाल एवं सौजन्य प्रदर्शन का कड़ाई से अनुपालन करने एवं मा0 सदस्यगण द्वारा जन समस्याओं से सम्बन्धित प्रेषित पत्रों पर भारत सरकार द्वारा पूर्व में निर्गत शासनादेशों में उल्लिखित गाइड लाइन्स के के आलोक में नियमानुसार समयान्तर्गत त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो प्रोटोकाल में दिशा निर्देश दिये गये है उनका शत-प्रतिशत पालन करे व सम्मान दें।
Comments