LPC जॉपलिंग रोड में अन्तर-सदन हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

PPN NEWS
11अक्टूबर, 2025
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की जॉपलिंग रोड शाखा में चल रहे 'हिंदी साहित्यिक माह' के अंतर्गत "अंतर सदन हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता"का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता को तीन वर्गों मे विभाजित किया गया था तथा प्रत्येक वर्ग मे चारों सदनों से २-२छात्रों का चयन किया गया।
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने और प्रसिद्ध कवियों की कविताओं के पाठन का अवसर मिला।
मनुष्य के जीवन में कविता का विशेष महत्व है। कविता मानुषी प्रकृति के साथ जुड़ी होती है | कविता सृष्टि के सौंदर्य का बोध कराती है। किसी कवि ने सही ही कहा है कि जहाँ न पहुंचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि।
प्रत्येक प्रतिभागी ने कविता के चयन ,अपने स्मरण शक्ति ,.उतार-चढ़ाव के साथ अभिव्यक्ति आदि के साथ काव्य पाठ करते हुए निर्णायकों का मन मोह लिया। अंत में प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को शाबाशी देते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन और उनके द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास की सराहना की।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं।
वर्ग ‘अ’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एमरेल्ड सदन से कक्षा यू. के. जी की फातिमा बानो व रूबी सदन कीश्रव्या तिवारी ने ।
द्वितीय स्थान प्राप्त किया है रूबी सदस्य से नर्सरी की शिफा कयूम ने एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है यू. के. जी की समिष्ठा सिंह ने।
ग्रुप ‘ब’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है रूबी सदन से कक्षा 2 के प्रांजल त्रिपाठी ने। द्वितीय स्थान प्राप्त किया है सफायर सदन से अद्विक गुप्ता ने एवं इसी सदन से मनोज्ञा मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
ग्रुप ‘स’ में कक्षा 5 ‘ब’ से सफायर सदन की आराध्या कक्षा 5’अ’ से रूबी सदन की सारा वर्मा एवं कक्षा तीन ‘अ’की शिवन्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सफायर सदन से कक्षा 3 ‘ब’ की सांची सोनी ने द्वितीय स्थान एवं इसी सदन से कक्षा 5 ‘अ’की सान्वी सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Comments