हाथरस पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

हाथरस पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

PPN NEWS

हाथरस


हाथरस पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने हाथरस सत्संग में भगदड़ के दौरान 123 मौत को बताया हादसा, कहा इससे सबक लेने की जरूरत है, हमारा देश कृषि प्रधान और ऋषि प्रधान देश है। जब-जब इनके खिलाफ काम होगा आंदोलन होंगे, धार्मिक आयोजनों को बताया सरकार का एजेंडा, बौद्ध की तरफ जा रहे लोगों को हिंदुत्व में रोकने की योजना, सरकार से धार्मिक अनुष्ठान के लिए अलग धन रखने को कहा।  


किसान नेता राकेश टिकट पहुंचे हाथरस पीड़ितों की आवास पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार से की 50 लाख मुआवजे की मांग की। वही सरकार को ही ठहराया इस पूरे कार्यक्रम के लिए दोषी, उन्होंने कहा यह सरकार का एजेंडा है, जिसके तहत यह समाज बौद्धिक की तरफ जाता हुआ, ऐसे आयोजनों के जरिए ही इन्हें हिंदुत्व की तरफ रोक सकते है। 

यह सरकार की योजना है चाहे वह मथुरा का मामला हो जो होने वाला है उसे उसे और मजबूत करने के लिए हिंदुओं की जरूरत है यह सरकार का ही एजेंडा है धार्मिक आंदोलन और हमारा देश कृषि और ऋषि प्रधान देश है किस के खिलाफ कुछ होगा तो आंदोलन होंगे ऋषि के खिलाफ कुछ होगा तो फिर आंदोलन होंगे इन आयोजनों को रोक नहीं जा सकता है इसका दोषी कोई नहीं सिर्फ यह हादसा है इससे सबक लेने की जरूरत है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *