BJP सभासद ने कहा की अगर अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन पर मेरी मौत होती है तो

BJP सभासद ने कहा की अगर अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन पर मेरी मौत होती है तो

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

गाजियाबाद

Arshad Raza

मेरी अंतिम इच्छा यह है की मेरा अंतिम संस्कार लोनी नगर पालिका मे किया जाये 


ख़बर जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाक़े से है जहां  सरकार विरोधी मानसिकता  वाले अधिकारियों को लेकर लोनी नगर पालिका वार्ड नंबर 41 के भाजपा सभासद अंकुश जैन ने एक जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करते हुए कहा कि वह लोनी के विकास कार्यों को लेकर 6 सूत्रीय मांग रखते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.

उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह भूख हड़ताल भी करेंगे. अंकुश जैन ने कहा कि यदि भूख हड़ताल करते समय उनकी मौत हो जाती है उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. वहीं उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा भी जाहिर की कि यदि जनहित के इन मुद्दों को उठाते हुए मौत हो जाती है तो उनका अंतिम संस्कार नगर पालिका में किया जाए क्योंकि नगर पालिका अधिकारी विपक्षी लोगों से मिलकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं.

जैन ने कहा  कि जो सफाई पहले 2 करोड़ में होती थी अब 5 करोड रुपए देने के बाद भी लोनी में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं . बताया कि इस अनिश्चितकाल में कुछ विरोधी तत्वों द्वारा पार्टी के खिलाफ होने का भी आरोप लगारहे हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *