घर से चोरो ने दस हजार नकदी समेत सोने व चांदी के आभूषणो पर किया हाँथ साफ।
घर से चोरो ने दस हजार नकदी समेत सोने व चांदी के आभूषणो पर किया हाँथ साफ।
गोदलामऊ , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर पश्चिमी गांव में चोरों ने एक घर में नकब लगाकर दस हजार रुपए की नकदी समेत सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गए।
शनिवार की रात में जब गोपालपुर पश्चिमी गांव निवासी कमलेश कुमार मौर्य पुत्र कढ़िले अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के आंगन में सो रहा था।तभी चोरों ने खाली पड़े पड़ोसी के घर के अंदर घुसकर कमलेश की पश्चिमी दिशा में स्थित दीवार में नकब (सेंध) लगाकर सोने की दो झुलनी , चांदी की पायल दो जोड़ी व दस हजार रुपए की नगदी पर हांथ साफ कर दिया। वही इस घटना से रामगढ़ पुलिस चौकी के निकट चोरियों की ताबड़तोड़ वारदातों से लोग सिहरे हुए हैं।
रिपोर्ट : ब्यूरो मनोज कुमार के साथ रवि मिश्रा की रिपोर्ट गोंदलामऊ सीतापुर।
Comments