लॉकडाउन के कारण घरों में कैद रहकर परेशान हो चुके लोग खुली छूट के इंतजार में

Prakash prabhaw news
Report --- Bhupendra pandey Bureau prayegraj
प्रयागराज
लॉकडाउन के कारण घरों में कैद रहकर परेशान हो चुके लोग खुली छूट के इंतजार में
फोकस -- लाक डाउन का काउंटडाउन शुरू: 24 घंटे ही बचे शेष
उत्तर प्रदेश प्रयागराज भूपेंद्र पाण्डेय
देशव्यापी 21 दिवसीय लाक डाउन की समय सीमा खत्म होने में अब महज 24 घंटे से भी कम ही बचे हैं। अलबत्ता लोग इस बात को लेकर सांसत में नजर आ रहे हैं कि क्या 24 घंटे के बाद उन्हें खुली हवा में सांस लेने, सैर-सपाटा करने और वाहनों को सड़क पर दौड़ाने की खुली छूट मिल जाएगी। यानि कि जिन्दगी का सिस्टम फिर से पुराने ढर्रे पर आ जाएगा? हालांकि अभी लाक डाउन के और बढ़ाए जाने की आशंका से लोग बेजार नजर आ रहे हैं। लाक डाउन के महत्व को समझते हुए भी लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं, क्योंकि लाक डाउन की अवधि के दौरान लोग अपने घरों में कैद रहकर बेचैन से हो गए हैं। 25 मार्च से 21 दिवसीय लाक डाउन घोषित किया गया था। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से पूरे देश के लोगों ने लाक डाउन का हर जतन करते हुए पालन किया। लोगों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं, कोई परदेश में ही फंस गया है तो कोई एक जिले से दूसरे जिले में रहने वाले अपनों से नहीं मिल पा रहा है। तमाम हुज्जतों के बावजूद प्रधानमंत्री के हुक्म का पालन किया गया है। कुछ इलाकों में लाक डाउन का उल्लंघन भी किया गया, लेकिन कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मियों ने मामले को संभाला।
अब चूंकि सोमवार को लाक डाउन का 20वां दिन था। इसलिए देखा जाए तो सोमवार की रात 12 बजे के बाद से 24 घंटे ही लाक डाउन के समय सीमा शेष बचती है। ज्यों-ज्यों लाक डाउन के यह 24 घंटे गुजर रहे हैं, त्यों-त्यों लोग अपने घरों से बाहर निकलने और खुली हवा में मनमर्जी के मुताबिक आने-जाने की आस लगाए हुए बेचैन हैं। सबको इंतजार है कि लाक डाउन कितनी जल्दी खत्म हो और लोग अपने घरों से बेधड़क बाहर निकल सकें। लेकिन अफसोस लोगों को इस बात का है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जो इशारा मिल रहा है, उससे लाक डाउन अभी और बढ़ाए जाने की पूरी संभावना बनी हुई है। कुछ राज्यों में तो लाक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा ही दिया गया है। बहरहाल कुछ भी हो, लोगों ने लाक डाउन का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। लाक डाउन का 20वां दिन भी गुजरा प्रयागराज / मिर्जापुर । लाक डाउन का 20वां दिन सोमवार भी किसी तरह से लोगों ने गुजार लिया। सोमवार की सुबह शहर के अशोक स्तंभ तिराहे पर सब्जी खरीदने को उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर पुलिस कर्मियों ने सड़क पर लाठियां पटकीं। तमाम खरीददार तो अपनी खरीदी गई सब्जी ही छोड़ भागे, जबकि तमाम दुकानदार भी सब्जी छोड़कर भाग गए। पुलिस कर्मियों के जाने के बाद दुकानदारों और खरीददारों ने अपनी सब्जी उठाई और अपने घर को चले गए। इधर, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सड़कों पर चहल कदमी देखी गई। 10 बजे तक लोग अपने घरों में कैद हो गए।
Comments