बिना मास्क घर से निकलने पर पाबन्दी, गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी द्वारा हो रहा निशुल्क मास्क वितरण।

Prakash Prabhaw News
बिना मास्क घर से निकलने पर पाबन्दी, गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी द्वारा हो रहा निशुल्क मास्क वितरण।
हरदोई- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कस्बे में कई जगह लोगों को सचेत किया तथा चेतावनी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी द्वारा निर्मित मास्क मुफ्त में दिए। गायत्री प्रज्ञा पीठ पर इन दिनों मास्क बनाये जा रहे हैं और जरुतमन्दों को मुफ्त दिए जा रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि बैंकों में भी अब जो लोग मास्क नहीं लगाए होंगे, उन्हें भुगतान नहीं मिल सकेगा। रविवार से बिना मास्क लगाए घर से निकलने पर पिहानी क्षेत्र में कड़ी पाबंदी रहेगी। फल और सब्जी वाले भी बिना मास्क लगाए ठेलिया नहीं चला सकेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मास्क नहीं है तो रुमाल तथा अंगौछे से अपना मुंह और नाक ढक कर ही घर से बाहर निकले। अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने गायत्री परिवार के परिजनों के साथ कटरा बाजार में तथा पिहानी पुलिस चौकी के पास निशुल्क रूप से लोगों को मास्क दिए तथा आज की छूट बताते हुए कहा कि कल से सख्ती की जाएगी। बिना मास्क किसी को भी सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा। बिना मास्क चलना और व्यर्थ में घूमना लॉक डाउन का उल्लंघन माना जायेगा।
Comments