गणतंत्र दिवस पर कोतवाल राजकुमार शर्मा सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर कोतवाल राजकुमार शर्मा सम्मानित
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ .यशवंत मैथिल ने किया सम्मानित
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवंत मैथिल ने तिलहर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल राजकुमार शर्मा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कोतवाल राजकुमार शर्मा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
ऐसे ईमानदार और कर्मठ पुलिस कर्मियों का सम्मान होना ही चाहिए।
उनके अथक प्रयासों से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र की जनता द्वारा कोतवाल की प्रशंसा की जा रही है। कोतवाली परिसर में आने वाले सभी फरियादियों से कोतवाल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस पर भाजपा के कद्दावर नेता सुरेश कुमार खन्ना ने भी डीजीपी की ओर से ₹50,000 पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया है।
पुलिस विभाग सहित संपूर्ण जनपद में हर्ष की लहर है।
Comments