डिजिटल तकनीक आज की जरूरत G20 सम्मेलन में बोले सीएम योगी

डिजिटल तकनीक आज की जरूरत G20 सम्मेलन में बोले सीएम योगी

PPN NEWS


भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह(DEWG) की बैठक में यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल तकनीक आज की ज़रूरत है। यूपी में 2 करोड़ 60 लाख किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ,पेंशनार्थियों को पेंशन,छात्रों को स्कॉलरशिप आदि इस माध्यम से दी जाती है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी 20 कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी सरकार शासन के विभिन्न आयामों में अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटल को अपनाकर प्रदेश की एक बड़ी आबादी को सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है आज लखनऊ में आयोजित G20 डिजिटल इकोनॉमी पर वर्किंग ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।


पिछले 9 सालों में वैशिवक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने व दुनिया को नई दिशा देने का काम मे प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई है।


वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जी 20 के संदर्भ में कहा कि डिजिटल इकोनॉमी देश मे बढ़ता जा रहा है। इस प्लेटफार्म का उपयोग भी कर सकता है। खुद गूगल ने यूपीआई प्लेटफार्म को अपना लिया। गूगल ने इसकी सराहना की। पेमेंट का एवरेज समय केवल 2 सेकंड है। आश्विन वैष्णव ने कहा कि आज उद्घाटन सत्र में कहा कि इस मॉडल को लोजस्टिक, कृषि, ईकॉमर्स आदि में लागू किया जाएगा। साइबर क्राइम रोकने के लिये मजबूत सिस्टम बन रहा है।


13 देशों ने अपने पेमेंट सिस्टम को यूपीआई से जुड़ने के लिये एमओयू किया है। अपने देश मे करेंसी से हम लोग सीधे डिजीटल की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। रेल के हर स्टेशन पर डिजिटल तरीके से काम हो रहे है।


लीगल, टेक्निकल व अवेर्नेस तरीके से साइबर क्राइम को रोकने का काम किया जा रहा है। डेटा प्रोटेक्शन बिल पर काम हो रहा है। डिजिटल लाइफ अपने खाते, को लेकर भी सतर्कता बरतना होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *