विद्यालय के स्थापना दिवस पर पहली बार बाल मेला आयोजित

विद्यालय के स्थापना दिवस पर पहली बार बाल मेला आयोजित

PPN NEWS

विद्यालय के स्थापना दिवस पर पहली बार बाल मेला आयोजित 


मोहनलालगंज। 

संवादाता - शशांक 


मेला भारतीय संस्कृति और परम्पराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो मनोरंजन, आनन्द और आत्मीयता की अनुभूति कराता है। यह सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का और सामूहिक कार्य करने, सीख का सरल माध्यम है।


उक्त उदगार पू मा वि मस्तीपुर मोहनलालगंज के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व बच्चों द्वारा पहली बार आयोजित बालमेले में प्रधानाध्यापक संजीवकुमार दीक्षित ने व्यक्त किये। बाल मेले में बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक के अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे लखनऊ के समाजसेवी राजेश कुमार पांडेय व उनकी पत्नी सुधा पांडेय ने उपस्थित सभी 165 बच्चों को पेन, बिस्कुट के पैकेट, टॉफी व बर्गर वितरित किया। सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में हम सभी अपने अनुभव, खुशियों, आकांक्षाओं, दुःखो को एकदूसरे से बाटते है, ये आयोजन सभी के बीच आपसी समझ समरसता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करते है। बच्चों ने अनेक स्टाल लगाए थे जिनमें  सब्जियां व फल के साथ कुछ बच्चों बनाकर लाये समोसे, पकौड़े, चाय आदि की भी दुकानें लगाई थी।


उपस्थित अभिभावकों, अध्यापकों व गणमान्य लोगों ने स्टालों से आनन फानन में सभी सामान खरीद लिया। बच्चों ने नृत्य व गीतों के माध्यम से जनसमुदाय का दिल जीत लिया, समस्त  कार्यक्रम का निर्देशन संचालन स. अ. शशि शुक्ला ने किया जिसमें विद्यालय की स. अध्यापिकाओं  छाया गौड़, पुष्पा, मीनू मिश्रा , विभा श्रीवास्तव ने अपना महवपूर्ण योगदान किया। अनुदेशिका संगीता ने कला प्रतियोगिता व अमित ने खेल प्रतियोगिता कराई ,विजयी बच्चों को ग्राम प्रधान सूर्यकुमार दिवेदी व प्र. अध्यापक संजीव कुमार ने पुरुष्कार प्रदान किये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *