लखनऊ के किंग्जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में आग लगने से मचा हड़कंप

Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर -बबलू उर्स इजहार अहमद
लखनऊ के किंग्जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में आग लगने से मचा हड़कंप
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल के मेडिसिन विभाग में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रामा सेंटर में मौजूद मरीज व तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रामा सेंटर में आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व 8 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने के साथ ही ट्रामा में मौजूद मरीजों को भी बाहर निकाला गया। ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल के मेडिसिन विभाग में अचानक आग लग गई, आग लगने की जब तक लोगो को जानकारी हो पाती तब तक आग ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया था। ट्रामा सेंटर के अंदर से धुंआ निकलता देख लोगों ने पुलिस के कंट्रोल नम्बर पर सूचना दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ ही फायर बिर्गेड की 8 गाड़ियों ने आग को बुझाने के साथ ही ट्रामा में फंसे मरीजों को बाहर निकाल कर उनको सुरक्षित कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। ट्रामा के लोगों की मानें तो ट्रामा के मेडिसिन डिपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से पहले गत्ते में लगी आग फिर उसका धुंआ पूरे ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में भर गया।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह का कहना है कि ट्रामा सेंटर में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान उसमें फंसे मरीजों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है और कोई भी हताहत होने की भी सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग सका है जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
Comments