फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र पुरस्कृत

फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र पुरस्कृत
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। चमकनी स्थित फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण किया गया।
मंगलवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाफ़िज़ खलीक उज्जमां खां व हाफ़िज़ साजिद ने अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। प्री नर्सरी में हबीबा, हैदर अली, फहद, माहिरा, रिजा, ताबिश, नर्सरी में हमैद, जैनब बतूल, आयेरा, तुबा, जैना, हादिया, केजी में अमायरा, अबुल हसन, अफ़ीफा, इबाद, सैयदा हमना, एजा, अशहर बेग, कक्षा एक में इनाया, सुंबुल, महरीन, अदीबा, आयशा, जमाल रज़ा, शकीबा खान, कायनात, सारा, कक्षा दो में अलवान, ज़यान, ज़ीनत, आयरा, ज़ईम, इफरा, अरहान, आतिका, शारान, कक्षा तीन में तूबा, बुशरा, गानिया, सिदरा, राहिला, मिस्बाह, कक्षा 4 में नूर नवाज़, अरहाम, अलीना, माहिरा, अनअमता, सल्तनत, कक्षा पांच में आयशा, तूबा आलम, रफिया, अलैना, फलक, अलज़िया आदि ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मौलाना सैयद आले मुस्तफा ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
इस मौके पर सैयद तालिब अली, जेबा अंजुम, इल्मा, रफिया, अरीबा, हुमा, अमरीन, तरननुम, निशा फ़ाज़ली, रज़िया आदि शामिल रहीं। संचालन तनवीर खां व सुलेमान ने किया। प्रधानाचार्य मो. मुईन ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताया।
फ़ोटो परिचय : फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
Comments