वन विभाग की ग्रीन चौपाल में किसानों की समस्या का समाधान

लखनऊ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत अवध वन प्रभाग ने एक नई पहल करते हुए 'ग्रीन चौपाल' की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत, अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे ताकि वे किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर सकें।
दुबग्गा रेंज की रेंजर सोनम दीक्षित ने बताया कि यह ग्रीन चौपाल थाना दिवस और तहसील दिवस की तरह ही काम करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को वन विभाग से जुड़ी योजनाओं और समस्याओं के समाधान के लिए एक सीधा मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अक्सर किसानों को अपनी बागों के जीर्णोद्धार, वन्य जीवों से फसलों को होने वाले नुकसान या फिर भवन निर्माण में बाधक बन रहे पेड़ों को हटाने जैसी समस्याओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब इस चौपाल के जरिए उनकी सभी परेशानियों को तुरंत सुना और हल किया जाएगा।
इस शुक्रवार को दुबग्गा रेंज के भटखेरवा गांव में आयोजित पहली ग्रीन चौपाल में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण पहुंचे। ग्राम प्रधान कांति देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा गया। चौपाल में बंसीगढ़ी बीट के वन दरोगा आशीष वर्मा और अन्य वनकर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने ग्रामीणों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं को नोट किया।
वन विभाग का मानना है कि इस पहल से न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम वन विभाग और स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में भी सहायक होगा।
Comments