टीन शेड की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 10 May, 2020 21:56
- 3027

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
टीन शेड की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत
रायबरेली। रविवार की शाम आई तेज रफ्तार आंधी व तूफान ने क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए लोगों को भयभीत कर दिया।मौसम के बदले मिज़ाज को देखते हुए सभी लोग सहमें से नजर आ रहें हैं। तेज रफ्तार आंधी तूफान सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत एक अधेड़ की मौत का कारण बना।सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत मूसापुर गांव में तेज रफ्तार आंधी तूफान ने एक टीन शेड को उखाड़ फेंका। वही टीन शेड उडते हुए आई और एक 55 वर्षीय अधेड़ रामनारायण पुत्र रामदीन के गले को काट गई जिसके बाद लगभग 5 मिनट बाद अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह टीन शेड शिवकंठ मिश्रा के अड्डे पर छाई हुई थी जो तेज रफ्तार आंधी तूफान में उडते हुए अधेड़ के गले को काटते हुए उसकी मौत का कारण बन गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Comments