एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला ने संयुक्त सचिव पद पर कराया नामांकन

एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला ने संयुक्त सचिव पद पर कराया नामांकन
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN) उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद के लिए एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला ने दोपहर 12: 15 बजे नामांकन कराया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को हर संभव सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे। जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निराकरण किया जाएगा। बार बेंच के बीच सामंजस्य बना रहे इसके लिए प्रयास किया जाएगा। जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था की जाएगी। अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए संघर्ष के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु जो हो सकेगा वह हर संभव प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर सीनियर एडवोकेट संजय कुमार मिश्रा, अनूप त्रिवेदी, शिव कुमार गुप्ता, दीपक त्रिपाठी, राकेश कुमार, संजय यादव, रुकैया खान , फैसल खान , कुमकुम शुक्ला, ऋचा सक्सेना, सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता गण मौजूद रहे
Comments