जनपद न्यायालय में अपराधी व सिविल वादों की नियत तारीखे बढ़ी
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 May, 2020 19:36
- 2804

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद न्यायालय में अपराधी व सिविल वादों की नियत तारीखे बढ़ी
रायबरेली। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय रायबरेली में 20 मई 2020 के नियत अपराधी व सिविल वादों में लॉकडाउन के कारण तिथियां बढ़ा दी गई है। जिसमें 20 मई के नियत अपराधी केसों की जनरल डेट 23 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 23 जुलाई 2020 है। जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments