जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट किया निरीक्षण

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट प्रशान्त सिंह


लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ तहसील मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस का  त्रैमासिक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाये भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा  मानक के अनुरूप निर्धारित पाए गए।


उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश वर्मा द्वारा बताया गया की ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस में कुल 24 कमरे है और सभी कमरे जिसमें ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट रखे गए है वह डबल लॉक से किए सील किये गए है।

  

निरीक्षण के दौरान लखनऊ जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भी भ्रमण किया गया।


भ्रमण में वेयरहाउस में पाई गईं पर्याप्त साफ सफाई, निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयरहाउस में उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का भी  निरीक्षण किया गया।


अधिकारियों के निर्देशित करने पर वेयरहाउस परिसर में किया गया छायादार वृक्ष का रोपण 


अपर जिलाधिकारी भू आ द्वितीय, व उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा, मोहनलालगंज व प्रभारी अधिकारी ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट वेयर हाउस, शशांक उपाध्याय, तहसीलदार, मोहनलालगंज के साथ ही अभय किशोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ उपस्थित रहे और निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पाटी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता रहे मौजूद


इस दौरान एसीपी रजनीश वर्मा मोहनलालगंज पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *