सड़क किनारे पानी में मिली बाइक सहित दो युवकों की लाश

सड़क किनारे पानी में मिली बाइक सहित दो युवकों की लाश

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

बहराइच, उत्तर प्रदेश 

रिपोर्ट, अबू शहमा

सड़क किनारे पानी में मिली बाइक सहित दो युवकों की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस।


बहराइच विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शेखापुर के पास गंगवल जाने वाली सड़क पर दो युवकों के शव उनकी बाइक सहित पानी से भरी खाई में मिले। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

रातभर खोजते रहे परिजन, सुबह मिली दर्दनाक खबर जानकारी के अनुसार,राज करन यादव 18 वर्ष पुत्र परशुराम यादव और राहुल उर्फ राजू 30 वर्ष पुत्र नीबर बीती रात जरूरी सामान लेकर बिशेश्वरगंज गए थे।


घर लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। परिवार वालों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी।


मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराध निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


क्या यह महज एक हादसा था या इसमें कोई गहरी साजिश छिपी है? पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *