इस वर्षों पुरानी मस्जिद को बताई जा रही है सरकारी संपत्ति

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, अली अब्बास
राजधानी लखनऊ में दरिया वाली मस्जिद का मामला एक बार फिर गर्म या नजर आ रहा है। जहां एक तरफ दरिया वाली मस्जिद में सदियों से हो रही नमाज और 8 मोहर्रम के जुलूस तो वही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बताई दरिया वाली मस्जिद को सरकारी संपत्ति।
आपको बता दे कि पूरा मामला थाना चौक के दरिया वाली मस्जिद का है जहां दो समुदाय के लोगों ने उस पर अपना-अपना हक बताया है। जहां एक तरफ बरसों से दरिया वाली मस्जिद में नमाज और धार्मिक काम हो रहे हैं तो कल वही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में दरिया वाली मस्जिद को सरकारी संपत्ति बताई है।
उनका साफतौर कहना है कि दरिया वाली मस्जिद पर अवैध कब्जा किया गया है । यहां कोई वक़्फ़ की संपत्ति नहीं है । यह सिर्फ सरकारी संपत्ति है। वही दूसरी तरफ हैदरी टास्क फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष ने दरिया वाली मस्जिद का मोआएन किया और बताया कि यह विवाद बढाने के लिए किया जा रहा है। यह बरसो से चली आ रही शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति है और माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें जिससे की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा जा सके।
Comments