दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या।
शाहजहाँपुर । ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई । वर्षों से शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना झेल रही विवाहिता ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। परिजनों ने ससुरालपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले के अनुसार बंडा थाना क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर हत्या करने का आरोप लगाया और हंगामा काटा। पति, ससुर और नंद के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
मोहल्ला पसियापुर की रहने वाली प्रीति की शादी पांच वर्ष पूर्व डभौरा सेवा निवासी अखिलेश से शादी हुई थी । दोनों के दो साल की बेटी भी है।मंगलवार की सुबह की प्रीति का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी के सुसराल वाले उनसे लगातार मोटरसाइकिल की मांग करते रहते थे और मांग पूरी ना होने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। मृतका के पिता की तहरीर पर पति अखिलेश, ससुर छोटेलाल और नंद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
Comments