दबंगों के हौसले बुलंद ग्राम पंचायत मंत्री पर बोला हमला सहजनी गांव की घटना

Prakash prabhaw news
दबंगों के हौसले बुलंद ग्राम पंचायत मंत्री पर बोला हमला सहजनी गांव की घटना
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
19/09/2020
कुंडा तहसील के अंतर्गत विकासखंड काला काकर सहजनी गांव में जांच करने पहुंचे ग्राम पंचायत मंत्री पर दबंगों ने बोला हमला, मामला काला काकर विकासखंड के सहजनी गांव का, कुछ लोगों द्वारा सहजनी गांव के विकास कार्यों की शिकायत किया गया था उस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक के वी डी ओ मैडम ने एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया था जिसमें सेक्रेटरी नागेंद्र कुमार सरोज भी नामित हुए थे, जो सहजनी गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वहां पर पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मौजूद दबंगों ने सेक्रेटरी नागेंद्र कुमार से अभद्रता गाली गलौज मारपीट करने लगे गांव के कुछ लोगों के इकट्ठा होने पर बीच-बचाव किया गया जिससे वहां पर पहुंची कमेटी के लोगों की जान बच सकी सेक्रेटरी नागेंद्र कुमार शिव जी नंबर एस ओ मानिकपुर कॉल किया लेकिन उनका नंबर बंद था उसके बाद 112 नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे अपनी जान बचा कर सेक्रेटरी और उसके अन्य साथी ब्लॉक मे अपने अधिकारी वी डी ओ मैडम के पास पहुंचे जिनसे अपनी सारी बातों को बताया वी डी ओ मैडम ने कवरिंग लेटर बनाकर मारपीट करने वाले दबंग संतोष सिंह और उनके अन्य साथियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए एस ओ मानिकपुर को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दबंग इतनी *पक्कड़ दार और असरदार हैं की उनके खिलाफ एस ओ मानिकपुर मुकदमा लिखने में डर रहे हैं एक सरकारी कर्मचारी के साथ हुए अभद्रता का मुकदमा आज तक पंजीकृत नहीं हुआ ।घटनास्थल का वीडियो _ सहजनी गांव के ग्राम पंचायत मंत्री नागेंद्र कुमार सरोज गांव में हुए कार्यों की जांच करने पहुंचे थे संतोष सिंह और उनके साथी हाथापाई की और मारा पीटा, पंचायत मंत्री ने घटना की तहरीर मानिकपुर पुलिस को दी, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक हमलावरों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया।
Comments