सभासद ने नगर पंचायत की सीमा विस्तार के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 February, 2024 14:56
- 1005

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट- पवन द्विवेदी
सभासद ने नगर पंचायत की सीमा विस्तार के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
89 वर्ष पुरानी नगर पंचायत का दायरा महज 1.80 किलोमीटर।
लालगंज (रायबरेली)। नगर पंचायत के सभासद व जिला योजना कार्य समिति के सदस्य राघवेंद्र सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नगर पंचायत की सीमा विस्तार का आग्रह किया है। उन्होंने नागरिकों की सहूलियत के लिए नगर पंचायत का दायरा बढ़ाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में बताया कि 1935 में नगर पंचायत की स्थापना की गई थी। स्थापना काल से लेकर अब तक नगर का विस्तार नहीं हो सका।
जिससे नगर पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। बताया कि 89 वर्षों से नगर पंचायत की सीमा महज 1.8 किलोमीटर तक सीमित है।
इसके अलावा नगर पंचायत की सघन बस्ती और भूमि के कमी के कारण बुजुर्गों के लिए पार्क और खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओं को विकसित नहीं किया जा सका। कूड़ा निस्तारण केंद्र और कान्हा गौशाला के लिए नगर पंचायत को सीमा से जुड़ी पड़ोसी ग्राम पंचायतों में भूमि लेकर स्थापित कराना पड़ रहा है।
इसके अलावा नगर पंचायत से महज चार किलोमीटर की दूरी पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थापित है। जिसके कारण नगर का जनसंख्या घनत्व काफी बढ़ चुका है। सभासद ने नगर पंचायत के सीमावर्ती गोविंदपुर वलौली, रणगांव, बन्नामऊ, आलमपुर, ऊगाभाद, कुम्हड़ौरा, मलपुरा, धन्नीपुर, कोरिहरा, दतौली ग्राम पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत के विस्तार की मांग की है।
Comments