दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने से राहत

Prakash Prabhaw News
दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने से राहत
कौशाम्बी। पचम्भा गांव के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनको जिला अस्पताल से प्रयागराज के कोटवा रेफर किया गया था। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरे संक्रमित युवक की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब इनका चौथा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जनपद से अब तक 261 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। शनिवार को 21 लोगों का सैंपल लिया गया है। दोनों दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने से प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है। पचम्भा गांव का एक युवक राजस्थान से आया था। इसको क्वारंटाइन किया गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी। जांच में कोरोना वायरस गया तो हड़कंप मच गया था। इसको प्रयागराज के कोटवा रेफर कर दिया गया था। राजस्थान से आये युवक के साथ आठ लोग क्वारंटाइन थे। इनमें एक युवक हरियाणा से आया था। जांच हुई तो हरियाणा से आया युवक भी संक्रमित पाया गया। इसको भी कोटवा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पहले युवक की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। तीसरी रिपोर्ट दोनों की निगेटिव आई है। अब चौथा सैंपल भेजा गया है। चौथे सैंपल का रिपोर्ट का इंतजार है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रयागराज के कोटा रैफर किए गए युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी इनका टेस्ट और होगा।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments