प्रतापगढ़ में दो और क्रोना पॉजिटिव मिलने से संख्या हुई 3

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़ में दो और क्रोना पॉजिटिव मिलने से संख्या हुई 3
प्रतापगढ़
रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ के कोहंडौर इलाके के बहूरपुर गांव में दो और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन हुआ सख्त इलाके में भी सनसनी का माहौल बना हुआ है महाराष्ट्र के धारावी से एक परिवार के 5 लोग रहते थे। हाली में वह अपने घर वापस आने की खबर पर सी एच सी कोहंडौर टीम के द्वारा पांचों लोगों की सैंपल लेकर जांच कराई तो सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया की उसमें से मां और बेटे दोनों क्रोना पॉजिटिव पाए गए हैं मां और बेटे के साथ परिवार के अन्य लोगों को किया गया कोरेंटिन ।
बहूरपुर गांव के आस पास 3 किलोमीटर की दूरी के जितने भी इलाके हैं सब को सील कर जांच और सेनेटाइजर कराने का आदेश दिए हैं और हॉटस्पॉट एरिया बनाने के लिए जिले की डीएम रूपेश कुमार ने की अपील और लाख डाउन को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया जिले में विदाउट जरूरत के इधर-उधर फालतू घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरतने का आदेश दिए हैं।
बीते कुछ दिन पहले धारावी से एक महिला कुंडा क्षेत्र आई थी जिसका क्रोना जांच सैंपल पॉजिटिव पाया गया था अब कोहंडौर के बहूरपुर गांव मां और बेटे लेकर प्रतापगढ़ जिले में तीन क्रोना पॉजिटिव केस हुई। सबको प्रयागराज के कोबिट अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां उनका इलाज चल रहा है।
Comments