दिव्यांगजन यूनिक आईडी कार्ड के निःशुल्क आनलाइन पंजीकरण के लिए करे सम्पर्क
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 22 May, 2020 19:54
- 2535

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
दिव्यांगजन यूनिक आईडी कार्ड के निःशुल्क आनलाइन पंजीकरण के लिए करे सम्पर्क
रायबरेली। जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और उनके यू0डी0आई0डी0 कार्ड अभीतक नहीं बने हैं, के यू0डी0आई0डी0 कार्ड का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जिसके के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, नवीनतम फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड प्रति तथा सादे कागज पर अपने माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी व मोबाइल नम्बर अंकन कर पेंशन खाता विवरण उक्त वांछित प्रपत्र लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली में कार्यदिवस में उपलब्ध कराये जिससे उनके यू0डी0आई0डी0 कार्ड का आनलाइन पंजीयन किया जा सके।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, रायबरेली हरीश कुमार द्वारा दी गई है।
Comments