कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग से मिले नोटिस के मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की।

प्रकाश प्रभाव
रिपोर्ट , इज़हार अहमद
कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग से मिले नोटिस के मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की।
कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग की नोटिस मिलने मिलने के बाद लखनऊ मे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आयकर विभाग और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ स्तिथि कांग्रेस कार्यालय से जिला कमिटी के कार्यकर्ता अपने पदाधिकारीयों के साथ आयकर विभाग के कार्यालय की ओर कूच करने निकले लेकिन कुछ कदमो कर दूरी पर उन्हें भारी संख्या मे तैनात पुलिस बलों ने आगे जाने से रोक लिया।
इतना ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की भरपूर कोशिश भी की।
बैरिकेटिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकार्ताओ को रोका गया लेकिन लगातार वो आगे जाने की मांग करते रहे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार आयकर को हथियार बनाकर BJP उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की खाते सीज़ किये गए और अब ये नोटिस इस बात का प्रमाण है की केंद्र सरकार हमसे डरी हुई है और हमें और दबाने का प्रयास कर रही है।
Comments