सी एम योगी ने एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जाँच करने के खास निर्देश

Prakash Prabhaw News
सी एम योगी ने एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जाँच करने के खास निर्देश
सीएम योगी ने कोराना को लेकर कर अपने अधिकारियों के साथ बैठक की
एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जाँच करने के खास निर्देश, कहाँ ज़रा भी शक हो तो क्वरंटाइन करें, बाहर से आए लोगों का 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराने के निर्देश!
लोगों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं कर सकते, इसलिए यूपी में अचानक आए लोगों का पूरा फालोअप हो, आईसोलेशन / क्वरंटाइन कराने के लिए ज़िला प्रशासन जवाबदेह हो, हर हाल में युद्धस्तर पर कोरोना से निपटना है!
यूपी में जो भी आ गए हैं, या पहले से रह रहे हैं, उनकी पूरी ज़िम्मेदारी हमारी, उन्हें भोजन, शुद्ध पानी, दवा देंगे, उनके चलते बाक़ी लोगों के स्वास्थ्य का कोई ख़तरा भी नहीं पैदा होने देंगे, वो अपने राज्य में नहीं जाना चाहते तो भी कोई बात नहीं, सबकी हिफ़ाज़त मेरी ज़िम्मेदारी!
जो बाहरी राज्यों के कामगार हैं, उनकी दैनिक ज़रूरतों और आर्थिक ज़रूरतों की चिंता करें अधिकारी, ताकी वे अपने अपने राज्यों के लिए पलायन ना करें, जो चुनौती हमारे राज्य पर आई है, पलायन के चलते हम नहीं चाहते कि बाकी राज्यों के सामने ये चुनौती आए!
हर ज़िले में डीएम सामानों की लिस्ट की क़ीमत लगाएँ, उसका पालन कराएँ, जो जमाख़ोरी की गड़बड़ करें, उनके ख़िलाफ़ एफआईआर समेत कड़ी कार्रवाई करें!
Comments