कक्षा 7 की छात्रा ने चित्र बनाकर भगवान राम का स्वागत अनूठे अंदाज़ में किया

PPN NEWS
लखनऊ।
कक्षा सात की छात्रा ने एक चित्र बनाकर अपने भगवान राम का स्वागत अनूठे अंदाज़ में किया
लखनऊ, सी टी सी एस की ब्रांड एम्बेसडर कक्षा 7 की छात्रा सान्वी श्रीवास्तव द्वारा अयोध्या धाम में नव निर्मित मंदिर में आराध्य श्री राम के विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक चित्र बनाकर अपने भगवान का स्वागत अनूठे अंदाज़ में किया है।
उनके द्वारा इस प्रकार से भक्ति प्रदर्शित करते हुए चित्र द्वारा आराध्य श्री राम को पुष्पांजलि देने पर संस्था के फाउंडर अध्यक्ष मनोज कुमार, संरक्षक आलोक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निधि श्रीवास्तव सहित शम्भू शरण वर्मा, अर्चना पाल, संजय जैन, अरविंद कुमार ने सराहना करते हुए सान्वी की प्रशंसा की है और अपना शुभाशीष दिया है।
Comments